उत्तराखण्ड
11 हजार फीट की ऊंचाई पर अब सैलानी राफ्टिंग का उठा सकेंगे लुफ्त
सीएन, पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ की सीमांत व्यास घाटी में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बहने वाली कुथी-यांगती नदी पर भी अब सैलानी राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर व्यास घाटी में पर्यटन और राफ्टिंग को बढावा देने के लिए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कुटी यांगती राफ्टिंग क्लब को अंटाइड फंड से 15 लाख धनराशि के राफ्टिंग उपकरण उपलब्ध काराए है, जिसमें 2 राफ्ट, 3 कयाक सहित सभी तकनीकी सहायक उपकरण क्लब को दिए गए है। जिलाधिकारी ने कुटी यांगती क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में जलक्रीडा संबधी साहसिक पर्यटन गतिविधियों को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही जिला पर्यटन अधिकारी को यहां पर राफ्टिंग प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए इसे अच्छी पहल बताया।जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव के दौरान कुथी-यांगती नदी में राफ्टिंग का ट्रायल किया गया था। यहां पर व्यास घाटी के समस्त गांवों को सम्मिलित करते हुए कुटी यांगती क्लब बनाया गया है और इस क्लब के माध्यम से राफ्टिंग को संचालित कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कुथी यांगती नदी में करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर सैलानियों को राफ्टिंग का अलग अनुभव मिलेगा और आदि कैलाश एवं मानसरोवर जाने वाले पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण का केन्द्र होगा। साथ ही इससे क्षेत्र में स्वरोजगार को भी बढावा मिलेगा।इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, एसडीएम अनुराग आर्या, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट सहित कुटी यांगती क्लब के अध्यक्ष रोहित सिंह गुंजियाल, उपाध्यक्ष सागर सिंह नबियाल, सचिव नीरज सिंह, उप सचिव धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अनुराग कुटियाल, सदस्य सुनील सिंह, देवाशीष सिंह, प्रदीप, हरगोविंद, मुकुल सिंह, जितेंद्र सिंह, पवन बुदियाल, संरक्षक पुनित सिंह कुटियाल एवं सनम देवी आदि मौजूद थे।