उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा में भाजपा को अपनों से खतरा, चौहान व लटवाल ने की बगावत
सीएन,अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी अल्मोङा जिले में दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने से अभी बच रही है। पार्टी को आशंका है कि इन सीटों पर, बगावत तय है। फिलहाल अल्मोङा विधानसभा सीट पर बङी बगावत की खबर है। अल्मोङा के भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल समेत सैकङों कार्यकताओं ने भाजपा के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
यहां पांडे खोला में आज अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी द्वारा किए गए निर्णय का भारी विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे पदाधिकारी को टिकट दिया है जिसने पूर्व में पार्टी को हराने का कार्य किया था। अन्य कई मौकों पर भी इनके द्वारा पार्टी विरोधी ही कार्य किए गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जन भावनाओं की अवहेलना करते हुए टिकट वितरण किया गया। यह न्यायोचित नहीं है। बैठक में सभी लोगों ने पुरजोर तरीके से इस निर्णय को गलत ठहराया और कहा कि इसके विरोध में पदाधिकारी इस्तीफा देते हैं।