उत्तराखण्ड
मनी ट्रांसफर सेंटर संचालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह धरा
सीएन, हरिद्वार। मनी ट्रांसफर सेंटर संचालकों से लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पिछले दिनों सिडकुल और रानीपुर क्षेत्र में मनी ट्रांसफर सेंटर चलाने वालों से लूट की कई घटनाएं सामने आई। रानीपुर कोतवाली की पुलिस और एसओजी ने मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक गिरोह को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का पर्दाफाश किया था।
गिरोह की मास्टरमाइंड पिंकी व मोनू सहित सभी आरोपित फिलहाल जेल में हैं। रानीपुर कोतवाल कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं, इसलिए मोनू निवासी ग्राम भैंसवाल थाना गढ़ीपुख्ता जिला शामली, राहुल उर्फ पिंकू निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर, गौरव निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली जिला बागपत, रवि उर्फ कल्लू निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, विकास उर्फ मोनू निवासी निवासी गोयला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर और पिंकी उर्फ रोमेश निवासी कसोंद थाना कीरतपुर बिजनौर का गैंगचार्ट तैयार पर अधिकारियों को अनुमति देने के लिए भेजा गया था। अनुमति मिलने पर गिरोह के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।