उत्तराखण्ड
हुक्का गैंग के दस सदस्यों के विरुद्ध मारपीट, बलवे में मुकदमा दर्ज
हुक्का गैंग के लोगों ने झींवरहेड़ी निवासी मुस्तफा के घर पर बोला था हमला
सीएन, लक्सर। क्षेत्र में सक्रिय हुक्का गैंग के सदस्यों ने झींवरहेड़ी गांव के एक परिवार चार लोगो को हमला कर घायल कर दिया है पुलिस ने हुक्का गैंग के दस सदस्यों के विरुद्ध मारपीट, बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दे कि पिछले महीने झींवरहेड़ी में उर्जा निगम की टीम ने छापा मारा था। इसमें बिजली चोरी पकड़ने पर टीम ने लक्सर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी पक्ष गांव के मुस्तफा पर टीम को सूचना देने का शक कर रहा था। इसी बात पर दोनों परिवारों के बीच 4 अप्रैल में विवाद हो गया था। आरोप है कि बिजली चोरी के आरोपी परिवार का युवक हुक्का गैंग का सदस्य है। उसने अपने साथी युवकों को सूचना दी। सूचना पर दस बाइकों पर हुक्का गैंग के बीस से अधिक लोग झींवरहेड़ी पहुंचे और मुस्तफा के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान गैंग के सदस्यों ने तमंचों से कई फायर भी किए। हमले में मुस्तफा, उसका भाई फैयाज, बहन हाशमी और बेटी साकिरा चोटिल हुई थी। बाद में ग्रामीण इकट्ठा हुए तो हुक्का गैंग के सदस्य भाग गए। पर भागने की हड़बड़ी में उनकी तीन बाइक वहीं छूट गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजने के साथ ही तीनों बाइक कब्जे में ले ली थी। मेडिकल कराने के बाद मुस्तफा ने लक्सर कोतवाली में घटना की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जावेद, सावेद, नावेद, परवेज, तमरेज पुत्रगण मुनफैत निवासी मौहम्मदपुर थाना कलिया, मुर्सलीन पुत्र अज्ञात निवासी बड़ेढ़ी थाना बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।