Connect with us

उत्तराखण्ड

चंपावत अब पहाड़ व मैदान का केंद्र बिंदु बनेगाः धामी

सीएन, चंपावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत अब पहाड़ व मैदान का केंद्र बिंदु बन जाएगा। चंपावत विधानसभा एक सुविधा संपन्न और विकसित विधानसभा होगी। कहा कि जब वह बचपन में चम्पावत से गुजरते थे, तब उनकी मां कहा करती थी कि चम्पावत के लोग बेहद भले हैं। हर किसी की मदद करते हैं। आज राजनीति में ऐसी परिस्थितियां बनी हैं कि आज उनको भी चम्पावत के लोगों की मदद की आवश्यकता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है। मैं आप सबका बेटा हूं। आप सबने मेरा ख्याल रखना है। ये आपके हाथ में है। मैं सदैव आप सबके पीछे खड़ा रहूंगा। दुख सुख में साथ दूंगा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। सीएम ने कहा कि चम्पावत गोलज्यू व गुरु गोरखनाथ की भूमि है। बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान कहा था कि वह चम्पावत गुरु गोरखनाथ के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। सीएम ने कहा कि गोलज्यू सर्किट को विकसित किया जाएगा। चम्पावत अब पिथौरागढ़ और मैदान को जोड़ने का काम करेगा। कहा कि चम्पावत के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां के धार्मिक स्थलों को विकसित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। चम्पावत की देवतुल्य जनता से मुझे जिस प्रकार का प्रेम व स्नेह मिला है, उसका धन्यवाद करने हेतु मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि माँ बाराही, माँ पूर्णागिरि, गोल्ज्यू देवता, बाबा गोरखनाथ की भूमि से मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है। जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम धामी ने गोल्ज्यू के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की।प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चम्पावत के उपचुनाव में कांग्रेस हताश है। उनकी घबराहट से साफ लग रहा है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। कांग्रेस इस कदर डरी हुई है कि उसने अपने दूसरे नंबर के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। उपचुनाव में प्रदेश में नया इतिहास रचा जाएगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चम्पावत की जनता विधायक नहीं सीएम चुनने जा रही है। जोशी ने कहा कि मैंने सीएम धामी के सामने मसूरी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्होंने गोलू देवता की पावन धरती को चुना। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के विकास का है। उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि चम्पावत के विकास के लिए यहां के लोगों को सीएम पुष्कर सिंह धामी को जिताना होगा। कहा कि धामी प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। वह इसी तरह यहां के विकास के लिए काम करते रहेंगे, लेकिन यहां की जनता को इस बार उनका साथ देना होगा।पूर्व विधायक व चुनाव संयोजक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि चम्पावत क्षेत्र की जनता का सौभाग्य है कि उनके क्षेत्र को मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व मिल रहा है। उन्हें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता के सारे सपने साकार होंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सीएम धामी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना है। गहतोड़ी ने कहा कि वे जनता के बीच बने रहेंगे और लगातार सेवा करेंगे। जनसभा को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदि ने भी संबोधित किया।नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने एक ट्वीट किया है। माँ पूर्णागिरि, श्री गोल्ज्यू महाराज के आशीर्वाद से आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। चम्पावत क्षेत्र की देवतुल्य जनता का स्नेह एवं समर्थन मुझे लगातार मिल रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी आप अपना बहुमूल्य समर्थन देकर मेरा हौसला अवश्य बढ़ाएंगे। मैं चम्पावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि क्षेत्र के निरंतर विकास हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING