उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी ने नयना देवी व घोड़ाखाल मंदिर में पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री धामी ने नयना देवी व घोड़ाखाल मंदिर में पूजा अर्चना की
भाजपा इस बार 60 पार के नारे को करने जा रही है बुलंद : पुष्कर सिंह धामी
सीएन, नैनीताल/भवाली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रांगण में स्थापित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है राज्य का समग्र विकास करना और हर वर्ग हर जाति के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना जिससे कि सूबे का चहुमुखी विकास हो। सीएम धामी ने कहा सरकार बनते ही पुलिस ग्रेड पे की समस्या का समाधान किया जायेगा। सीएम धामी ने कहा भाजपा इस बार 60 पार के नारे को बुलंद करने जा रही है और अब तो विपक्षी भी इस बात को स्वीकार गये हैं।इससे पूर्व उन्होंने भवाली के घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर पहुचे यहां उन्होंने गोल्ज्यू भगवान से आशीर्वाद मांगा मंदिर प्रांगण पहुचे मुख्यमंत्री ने मंदिर में पाठ करने के साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करी यजे अपने अत्यंत गोपनिय व निजी दौरे पर पहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां कुछ एक कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर राजनैतिक फीड बैक भी लिया मंदिर गेट पर पहुचे स्थानीय दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से सड़क मार्ग दुरुस्त करने की मांग करी मुख्यमंत्री करीब घंटाभर मंदिर परिसर में रहे इनसे पहले वह सड़क मार्ग से ही हल्द्वानी से वाया भीमताल कार द्वारा मंदिर पहुचे यहां से वह नैनीताल को रवाना हो गये यहां पुजारी गौरव जोशी पूर्व विधायक सरिता आर्य विधानसभा प्रभारी भावना मेहरा, मीना बिष्ट, दिनेश सांगुड़ी, शिवांशू जोशी, प्रकाश आर्य, सुनील कुमार, नंद किशोर पांडेय, जुगल मठपाल, बालम मेहरा, पूरन जोशी, लवेंद्र क्वीरा, आशु चंदोला, धीरज पढालनी आदि मौजूद रहे। घोड़ाखाल से वह कार द्वारा नैनीताल पहुंचे और पाषाण देवी व नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक सरिता आर्य, पीआरओ दिनेश आर्य, अनिल कुमार डब्बू, आनंद बिष्ट, पूरन मेहरा, नितिन कार्की दया पोखरिया, भूपेंद्र रौतेला व मनोज जोशी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद वह काशीपुर के लिए रवाना हो गये।