उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने खटीमा में, सरिता भूमियाधार में अपना वोट डाला
खटीमाः नैनीताल। उत्तराखंड में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है सुबह 8:00 बजे से ही लोग घरों से निकलकर मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह 8:55 पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के पास ही पोलिंग बूथ संख्या 98 पर जाकर मतदान किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी और उनकी माता भी मौजूद रही मुख्यमंत्री ने मतदान करने के बाद कहा कि लोग लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए आतुर हैं और जनता का फैसला बेहतर होगा उन्हें पूरी उम्मीद है। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में 12:30 बजे तक 25% मतदान हो चुका था रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। इधर भूमियाधार में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने मतदान किया मालूम हो कि सरिता आर्या भूमियाधार गांव की निवासी है।