उत्तराखण्ड
ठंडी सड़कः जान खतरे में डालकर आवाजाही कर रहे हैं राहगीर
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी में सात माह बाद सिंचाई विभाग ने मशहूर ठंडी सडक के पाषाण देवी मंदिर परिसर से आगे भूस्खलन का मलबा हटाकर लोगों की आवाजाही तो सुचारू कर दी, मगर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई पहाड़ी के ठीक नीचे लोग जान खतरे में डालकर आवाजाही कर रहे है। यहां किसी भी समय भरभरा कर मलवा आने की पूरी संभावना बनी हुई है। मालूम हो कि बीती बरसात में ठंडी रोड बंद होने के बाद लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। सात माह बाद बीते सप्ताह ही सड़क से मलबा हटाया जा सका है। जिसके बाद लोगों ने रोड में आवाजाही भी शुरू कर दी है। मगर पहाड़ी से अभी भी रूक-रूककर पत्थर और मलबा गिर रहा है। जिससे लोगों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल विभाग की ओर से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध नही लगाया गया है। सिचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार लोगों की आवाज़ाही देखते हुए ऊपर पहाड़ी से गिरने वाला मलबा हटाया जा रहा है। ताकि लोग सुरक्षित रहकर आवाज़ाही कर सकें। शीघ्र ही यहां रिटर्निंग दीवार बनाने का कार्य शुरु किया जा रहा है।