उत्तराखण्ड
डीआईजी ने किया मिशन अतिथि के तहत दो दिवसीय पर्यटन पुलिस प्रशिक्षण का शुभारम्भ
सीएन, नैनीताल। डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने आज पुलिस लाईन नैनीताल सभागार में मिशन अतिथि के तहत दो दिवसीय पर्यटन पुलिस प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पर्यटक पुलिस प्रशिक्षण हेतु परिक्षेत्र के समस्त जनपदों से आए अधिकारी, कर्मचारीगणों को पर्यटकों के साथ अच्छे आचरण व व्यवहार, शिष्टाचार, आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटन व्यवस्थाओं आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में पर्यटकों के साथ विनम्र एवं शालीनतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों से फील्ड में कार्य करने के दौरान उनको प्राप्त होने वाले अनुभवों के सम्बन्ध में भी जानकारी सांझा करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान कुमायूँ परिक्षेत्र के विभिन्न थानों से आये हुए उपनिरीक्षकों, कॉनिस्टेबिलों द्वारा पूर्व में की हुई पर्यटक सीजन ड्यूटी के दौरान प्राप्त अपने अनुभवों को प्रशिक्षण में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के साथ सांझा किए गए। उक्त प्रशिक्षण विशेष रूप से मुख्य पर्यटन स्थलों नैनीताल, कौसानी, गंगोलीहाट, बेरीनाग, मुक्तेश्वर के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षण में कुमाऊं परिक्षेत्र के विभिन्न थानों के 95 कॉनिस्टेबिल व 18 उपनिरीक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं उक्त प्रशिक्षण को कुमविनि नैनीताल से दीपक पाण्डेय द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है।पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को पर्यटकों के साथ उचित समन्व्य स्थापित करने हेतु सुझाव दिए गए।पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षुकों को उपरोक्त बिन्दुओं का पालन करते हुए पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों के साथ हर सम्भव मित्रतापूर्वक व्यवहार करने व मित्र पुलिस की अवधारणा को सार्थक किए जाने हेतु निर्देशित किया।