उत्तराखण्ड
22 मई से शुरू होने वाली यात्रा में हर रोज 5 हजार यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे
सीएन, रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इसी महीने 22 मई से शुरू होने जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने एक बैठक कर ये फैसला लिया है कि 22 मई से शुरू होने वाली इस हेमकुंड यात्रा में हर रोज 5 हजार यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे. लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जानकारी देते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि, इस साल हर रोज 5 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि इस यात्रा पर आने वाले सभी यात्री अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और ये सभी के लिए अनिवार्य भी होगा।यदि कोई भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आप उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने ये भी कहा कि, अगर कोई यात्री किसी भी वजह से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते, वो हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बिना किसी परेशानी के करवा सकते हैं।