उत्तराखण्ड
गंगाेलीहाट में खाई में गिरी जीप, महिला की मौत
चालक और मालिक सहित तीन घायल, अस्पताल में भर्ती किया।
सीएन, गंगोलीहाट। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से चौरपाल जा रही एक मैक्स जीप गंगोलीहाट से 13 किमी दूर कुनारू बैंड के निकट अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप में सवार एक महिला की मौत हो गई । जीप चालक और मालिक सहित तीन लोग घायल हो गए । दुर्घटना में मृतका चालक की पत्नी है। मैक्स संख्या यूके 05टीए 0467 गंगोलीहाट से सवारियां लेकर चौरपाल को जा रही थी। जीप गंगोलीहाट-पव्वाधार-चौरपाल मार्ग पर 13 किमी दूर कुनारु बैंड के निकट सड़क से पलट कर लगभग पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में चाालक सहित चार सवारियां सवार थी । जिसमें ममता जोशी 33 वर्ष पत्नी दिनेश चंद्र जोशी निवासी पोखरी बायल की मौके पर ही मौत हो गई । वाहन में सवार तीन अन्य लोग जीवन सिंह 42 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम अनरगांव वाहन स्वामी, दिनेश चंद्र जोशी 36 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद जोशी चालक निवासी बोयल और राजन सिंह 36 वर्ष पुत्र दीवान सिंह निवासी सुगड़ी गंगोलीहाट घायल हो गए । जीप के खाई में गिरते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य चलाया। दुर्घटना की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन बिष्ट, जवान प्रकाश चंद,राजीव वर्मा , आन सिंह 108 चिकित्सा वाहन के साथ मौके पर पहुंचे तीनों घायलों को 108 वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नसीमा बानो ने बताया कि जीवन सिंह के पैरों में अधिक चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर करने की कार्यवाही की जा रही है। दो अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं। मृतका के शव का एसआइ नीलम महरा ने पंचनामा भरा। विधायक फकीर राम टम्टा की पहल पर महिला के शव का गंगोलीहाट में भी पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतका की तबीयत खराब थी और अपने चालक पति के साथ अस्पताल में उपचार के लिए आई थी । उपचार के बाद घर लौटते समय रास्ते में मौत हो गई।