उत्तराखण्ड
सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए की बढ़ोतरी कर जनता को जोरदार झटका लगाया
सीएन, नई दिल्ली। पहली अप्रैल को मोदी सरकार ने व्यावसायिक (कमर्शियल) सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए की ताजा बढ़ोतरी करके जोरदार झटका जनता को दिया है। आम आदमी घरेलू गेस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, निर्माण सामग्री इत्यादि की आसमान छूती कीमतों से त्रस्त है। इससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। खासकर बढ़ती महंगाई निर्धन पृष्ठभूमि के लोगों से उनकी रोजी-रोटी छीन रही है। फिर भी केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पा रही है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में एकमुश्त 250 रुपए की बढ़ोतरी करके आम जन के आंसू निकाल दिए हैं। इससे छोटे ढाबा संचालक परेशान हैं, जो चाय, समोसा व पकौड़ा बेचकर कुछ आमदनी कमाते हैं, लेकिन सिलेंडर की कीमतों में भारी उछाल के बाद आगामी दिनों में होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा पर चाय, कॉफी, समोसा, पकौड़ा इत्यादि खाद्य सामग्री के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है।डेढ सप्ताह पहले ही सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया है। शिमला में घरेलू सिलेंडर भी 1052 रुपए का मिल रहा है। इसके बाद आम आदमी सिलेंडर को रिफिल नहीं कर पा रहा है।