उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में सामान्य से आठ डिग्री तक अधिक तापमान से हलकान
अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में लगातार चढ़ते पारे ने लोगों को हलकान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। वहीं, तीन दिनों में मौसम में मामूली परिवर्तन होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ के घाटी वाले शहरों में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। दून में सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा तापमान: देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहा। नैनीताल में अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 35.5 रिकॉर्ड किया गया जबकि मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक 26.4 रहा।