उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के टीकाकरण पर फोकस किया
सीएन, लक्सर। चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होते ही स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के टीकाकरण पर फोकस कर किया हैं | अब स्वस्थ कार्यकत्री (आशाओं ओर एएनएम ) द्वारा डोर टू डोर बच्चों को टीके लगाए जाएंगे | वहीं लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि जो बच्चे से ड्राप आऊट ओर लेफ्ट आउट है उन्हें तलाश करके टिके लगाए जाएंगे |
इसके लिए आशाओ को विभाग की ओर से ट्रेनिंग भी दी गई है | प्रत्येक टीम के कार्य की मॉनिटरिंग के लिए विभाग के सुपरवाइजर भी लगातार एक्टिव रहंगे | साथ ही कोडिनेटर द्वारा भी हर रोज समीक्षा रिपोर्ट ऊपर के अधिकारियो को प्रेषित की जाएगी |