उत्तराखण्ड
नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार
सीएन, हरिद्वार। नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सूचना पर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। बीमार लोग हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, और भूपतवाला के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। मामले में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। इस मामलो में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों का जिला चिकित्सालय पहुंचकर हाल चाल जाना। भर्ती मरीजों के उचित इलाज के संबंध में अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को बीमार व्यक्तियों की उचित देखरेख और इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।