उत्तराखण्ड
45 दिनों के भीतर चीनी मिलों का होगा 60 करोड़ का बकाया भुगतानः सौरभ
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड के युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जब से दुग्ध उत्पादन,मत्स्य पालन,पशुपालन और कौशल विकास की जिम्मेदारी दी गई है उसके बाद बहुगुणा पूरी तरह एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं और लगातार अधिकारियों के साँथ समीक्षा बैठक कर रहे है।इसी कड़ी में आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान मंत्री बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं के साँथ संवाद भी किया।इस मौके पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने गन्ना किसानों से किये वादों को निभाया और पूरा भी किया उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं कि 45 दिनों के भीतर ही चीनी मिलों का करीब 360 करोड़ का बकाया भुगतान किया जाये।मंत्री बहुगुणा ने कहा कौशल विकास एक बड़ी जिम्मेदारी के साँथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है लिहाजा इस दिशा में बेहतर कार्य किये जायेंगे।मंत्री बहुगुणा ने कहा मत्स्य पालन,पशुपालन और दुग्ध उत्पादन तीनो एक ही नेचर के विभाग हैं और इन तीनो ही विभागों के जरिये वह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ेंगे और समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
इस मौके पर स्थानीय विधायक सरिता आर्या,जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,मनोज जोशी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।