उत्तराखण्ड
नैनीताल मॉलरोड में गलत दिशा में दौड़ी साइकिल तो खैर नही
आयुक्त दीपक रावत की खरी खोटी के बाद एक्शन में पालिका अधिकारी
सीएन, नैनीताल। नाव चालकों की लापरवाही पर पालिका को के ईओ को खरी खेटी सुनाने के बाद पालिका एक्शन में आ गई है। गैर जिम्मेदार नाव चालकों की नाव लाइसेंस जब्त करने के बाद कुकुरमुत्तों की तरह माल रोड व बाजारों में सामान बेचने वालों पर पालिका ने सख्त कदम उठा कर उनका सामान भी जब्त कर लिया। अब उल्टी दिशा में साईकिल चलाने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है। सीओ संदीप नेगी सीओ संदीप नेगी ने भी इस अराजकता को गम्भीरता से लिया है। अब वह भी फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। नैनीताल की माल रोड में गलत दिशा में चल रही साइकिलें सड़क हादसों को दावत दे रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी पर्यटक साइकिल लेकर मॉलरोड में गलत दिशा व पंत पार्क की भीड़ में चल रहे हैं। वहीं शाम को छह से आठ बजे तक मॉलरोड बंद होने के बाद भी साइकिलें दौड़ रही हैं। सूचना के बाद पुलिस को गलत दिशा व छह से आठ बजे तक अपर मॉल रोड में साइकिल चलाने वालों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दे दिए हैं। बतादें कि पर्यटकों के माल रोड में घूमने के लिए प्रशासन द्वारा शाम छह बजे से रात आठ बजे तक माल रोड को वाहनों से मुक्त रखा गया है। इस दौरान सभी दोपहिंया व चार पहिंया वाहन अपर माल रोड में नहीं चलने दिए जाते। लेकिन पिछले कई समय से अपर मॉलरोड में साइकिल सवारों ने इस व्यवस्था को चुनौती देने का काम किया है। कई बार विपरीत दिशा में पर्यटकों के बीच साइकिल सवार साइकिल दौड़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पैदल घूमने वाले पर्यटकों के चोटिल होने की डर है। वहीं दिन के समय में भी विपरीत दिशा में चलकर साइकिल चालक हादसों को दावत दे रहे हैं। पिछले वर्ष भी पुलिस ने इस विषय में कारवाई करते हुए साइकिल चालकों इन पर कार्रवाई की गई थी लेकिन उसके बाद स्थिति जस की तस बनी है। इन हालातों में कभी भी कोई पर्यटक चोटिल हो सकता है। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि तल्लीताल थाना व मल्लीताल कोतवाली को निर्देश दे दिए गए हैं कि गलत दिशा में चलने पर साइकिल जब्त कर ली जाए। साथ ही पंत पार्क में साईकिल चलाने वालों के खिलाफ भी कारवाई की जाए। मालूम हो कि नैनीताल में अब भी कई अराजकताएं जारी हैं। मसलन यहांंमोटर साईकिल टैक्सी की आड़ में संचालकों द्वारा प्राईवेट मोटर साईकिल टैक्सी पर्यटकों को दी जा रही है। जो नियम विरूद्व ही नही बल्कि सैलानियों की जान से भी खिलवाड़ है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में पाईवेट कारों का इस्तेमाल सैलानियों को घूमाने के लिए किया जा रहा है।