उत्तराखण्ड
असंतोष को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने 11 टिकट होल्ड किये
दसीएन, देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तय उम्मीदवारों के खिलाफ फूटे असंतोष के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान ने दो दिन पहले जारी 11 उम्मीदवारों की लिस्ट को होल्ड कर दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत, काबीना मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई समेत सभी 11 उम्मीदवारों को सिंबल आवंटर पर फिलहाल रोक दिया है। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बीच पार्टी हाईकमान ने यह फैसला लिया है। इधर कांग्रेस सूत्रों ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 28 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे वह आज बुधवार को रामनगर पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के विरोध के स्वर बुलंद होने के बावजूद भी पूर्व सीएम हरीश रावत ने घोषणा की है कि वह 28 जनवरी को नामांकन करने जा रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी कुछ उम्मीदवारों पर पुनर्विचार कर विधानसभा सीटों में कुछ बदलवा कर सकती है। हाईकमान ने पांच सीटों पर दोबारा से नाम मांगे हैं। इधर कांग्रेस नेता संजय नेगी ने बताया कि रामनगर विधानसभा से घोषित कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व सीएम हरीश रावत आगामी 28 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल. करेंगे। वह बुधवार को रामनगर पहुंच रहै हैं। इस बीच वह रामनगर में व्यापक जन समपर्क करेंगे।
