उत्तराखण्ड
केजरीवाल ने आप के लिए जनता से समर्थन मांगा
सीएन, हरिद्वार। उत्तराखंड मे चुनावी प्रचार शबाब पर है पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। और वादे या घोषणा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही। एक तरफ जहां कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से से पार्टी का कुनबा बढ़ाने के लिए कहती है ताकि पार्टी को ज़्यादा से ज़्यादा वोट मिल सकें वहीं उत्तराखंड मे आम आदमी पार्टी वोटरों से खुले मंच से ये अपील करती नज़र आ रही है की वो बीजेपी –कांग्रेस भालें ही न छोड़ें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें ।
आपको बता दें अरविंद केजरीवाल दौरे पर हैं उन्होने आज हरिद्वार मे उत्तराखंड की जनता से किए अपने वादों को दोहरने के साथ साथ भाजपा और कांग्रेस के वोटरों और सपोर्टरों से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा-कांग्रेस छोड़कर किसी से आप पार्टी में शामिल होने नहीं बल्कि उत्तराखंड के खातिर एक मौका देने की अपील कर रहे हैं। आप पार्टी को एक मौका मिला तो फिर पांच साल बाद भाजपा और कांग्रेस कहीं नहीं दिखेगी। पत्रकारों से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने 11 और कांग्रेस ने 10 साल बारी-बारी से उत्तराखंड में राज किया है। उनके वोटरों और सपोर्टरों को क्या मिला। जनता को इन सालों से क्या मिला। दोनों ही पार्टियों ने वोटरों और सपोर्टरों के परिवारों के लिए कुछ नहीं किया।बच्चों की शिक्षा से लेकर नौकरी के लिए कोई काम नहीं किया। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया। ऐसे में भाजपा-कांग्रेेस को वोट देने से क्या फायदा।