उत्तराखण्ड
रेलवे की भूमि पर बने 4500 भवनों पर बरसेगा पीले पंजे का कहर
सीएन, नैनीताल। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर मे अतिक्रमण हटाओं अभियान का दायरा बढता जा रहा है। अब प्रशासन ने हल्द्वानी शहर में रेलवे की भूमि पर बनने 4500 भवनों को ध्वस्त करन् हेतु रेलवे के अधिकारियों से एक्शन प्लान मांगा गया है। रेलवे से मिलने वाले एक्शन प्लान के बाद प्रशासन उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल मुहैया कराएगा।जिलाधिकारी गर्ब्याल ने मीड़िया को बताया कि रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ विगत 4 अप्रैल को प्रशासन की बैठक हो चुकी है। जिसमें रेलवे से अतिक्रमण हटाने के लिए 11 अप्रैल तक एक्शन प्लान मांगा गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे की भूमि में हुए अतिक्रमण की जद में करीब 4500 भवन आ रहे हैं। इन भवनों को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना है। इतने बड़े पैमान पर अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे को भारी संख्या में पुलिस बल की जरूरत होगी। कई चरणों में अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा। इस अतिक्रमण को हटाने में एक माह से अधिक का भी समय लग सकता है। इस स्थिति में बगैर एक्शन प्लान के काम संभव नहीं है। रेलवे के 11 अप्रैल तक प्लान देने के बाद ही प्रशासन उस पर आगे की कार्रवाई के लिए विचार करेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रेलवे के अधिकारी ही हटाएंगे। जिला प्रशासन उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल उपलब्ध कराएगा। इस खबर से वर्षो से यहा जमें लोगों मे हडकम्प मचा है । वे अपने लिये पुनर्वास की मांग करने लगे है । तथा जमीन खाली करने को तैयार नही है ।