उत्तराखण्ड
नैनीताल की बेटी को नैनीतालवासियों पर पूरा भरोसाः मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
सीएन, नैनीताल। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने कहा कि अगर सीट निकलती है तो नैनीताल के हर गांव गांव तक बिजली, पानी सड़क पहुंचाई जाएगी। साथ ही क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कार्य किए जाएंगे। बेरोजगारों को रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। नैनीताल की बेटी को नैनीताल वासियों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने जनता से अपील की है इस बार कमल के फूल को विजय बनाकर अपना सहयोग दें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी के वर्चुअल रैली के दौरान नगर के मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा प्रांगण में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो चुके थे,और भाजपा के चुनावी गीत में कार्यकर्ता जमकर घूमे साथ पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से नैनीताल सीट पर विजयी हासिल कर एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पंगूट,बगड़,महरौड़ा व सौड़ क्षेत्र में सरिता आर्य ने चलाया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्ट, विवेक साह, दिनेश आर्य,सभासद भगवत रावत, गजाला कमाल, मोहन पाल, दया किशन पोखरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, रोहित भाटिया, दीपिका बेनीवाल,मोहित रौतेला भूपेंद्र बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
