उत्तराखण्ड
नेपाली अफसर छोटा भाई कहने पर भारतीय अफसर पर भड़का
सीएन, रामनगर। नेपाली अधिकारी उस समय भड़क उठे, जब कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर नीरज शर्मा ने नेपाल को छोटा भाई कह दिया। बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नेपाल के सात सांसदों के साथ ही चार अन्य अधिकारी कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता, वन्यजीव संवर्धन एवं संरक्षण के बारे में जानने के लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान कॉर्बेट के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि नेपाल हमारा छोटा भाई है। इस पर नेपाल का एक अधिकारी भड़क गया। उसके भड़कने पर जहां कॉर्बेट के उपनिदेशक उनसे माफी मांगते रहे, लेकिन नेपाल का अधिकारी सुनने को तैयार नहीं था। नेपाल के अधिकारी ने कहा कि हम सब अपनी सरकार में हैं। हमारे अपने अधिकार हैं और आप भी अधिकारी है और हम भी अधिकारी हैं। यहां पर यह बात कहने का कोई औचित्य नहीं कि छोटा भाई देश या बड़ा भाई, हम छोटे भाई नहीं हैं। हम सब यहां एक हैं। आप अपनी वह गवर्नमेंट से हैं, हम अपनी गवर्नमेंट से और ये शिष्टाचार भेट है। जिससे एक दूसरे देश के ईको टूरिज्म में बढ़ावा मिले। उसने कहा जैसा आदर वह अपने देश के लिए करते हैं, वैसा आदर व सम्मान वे लोग भी अपने देश के लिए करते हैं। कॉर्बेट के अधिकारियों के समझाने के बाद ही वह अधिकारी बमुश्किल चुप हुआ। नेपाल की संसदीय विकास प्राकृतिक क शोध कमेटी के चेयरमैन हरका बहादुरकुंवर के नेतृत्व में उनके सदस्य भारत बहादुर खड़का, अंबी बहादुर थापा, अक्की बहादुर रावल, महेश दत्ता, कृष्णा बी चौधरी और कृष्णा राज सुबेदी कार्बेट पहुंचे। इस दौरान वन्य जीव विज्ञानी शाह बिलाल, डब्लूडब्लूएफ के अनवर मिराज भी मौजूद रहे।