उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ गई है। मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। आज शुक्रवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है। आज कोरोना के 271 नए मामले सामने आए हैं। उधर, 1377 मरीज स्वस्थ्य भी हुए।
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी कम हो रहे हैं। अब राज्य में मात्र 2076 सक्रिय मामले ही हैं। अगर जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा देहरादून जनपद में 607, पौड़ी गढ़वाल में 426, हरिद्वार में 240, चंपावत में 226, चमोली में 166, पिथौरागढ़ में 110, नैनीताल में 82, उधम सिंह नगर में 59, अल्मोड़ा में 50, टिहरी गढ़वाल में 46, रुद्रप्रयाग में 30, उत्तरकाशी में 20 और बागेश्वर में 14 सक्रिय मामले हैं।