उत्तराखण्ड
23-24 फरवरी काे प्रदेश के सभी सीएमओ कार्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगी आशाएं
23-24 फरवरी काे प्रदेश के सभी सीएमओ कार्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगी आशाएं
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा आगामी 23. 24 फरवरी का प्रदेश के सभी सीएमओ कार्यालयों के समक्ष अपनी पांच सूत्रीय मांगों के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का ऐलान किया है। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने सीएमओ नैनीताल को पत्र भेजकर कहा है कि आशाओं की उक्त मांगों पर ध्यान देते हुए तत्काल समाधान करेंगे। अन्यथा आशाओं को एक बार फिर से राज्यव्यापी आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। आशाओं ने मां की है कि आशाओं को मासिक मानदेय नियत करने व डीजी हेल्थ उत्तराखंड द्वारा आशाओं के मानदेय को लेकर बनाए गए 2021 के प्रस्ताव को लागू करने का आपके द्वारा खटीमा में किया गया वादा तत्काल पूरा किया जाय। आशाओं को न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्जा व सेवानिवृत्त होने पर सभी आशाओं को अनिवार्य पेंशन दी जाय। सेवानिवृत्त होने वाली आशाओं को एकमुश्त धनराशि व आजीवन पेंशन का प्रावधान किया जाय। आशाओं को विभिन्न मदों के लिए दिए जाने वाले पैसे कई कई महीनों तक लटकाने के स्थान पर अनिवार्य रूप से हर महीने दिया जाय। आशाओं को ट्रेनिंग व पल्स पोलियो अभियान के दौरान प्रति दिन पांच सौ रुपए का भुगतान किया जाय।