उत्तराखण्ड
स्वर कोकिला लता की केदारनाथ दर्शन की इच्छा रही अधूरी
सीएन, देहरादून। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की केदारनाथ आने की इच्छा अधूरी रह गई। केदारनाथ आपदा के बाद वहां के हालात की जानकारी लेने के लिए उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को फोन किया था। वहां हुई त्रासदी से वह अत्यंत आहत थी। बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही उन्होंने शिव को समर्पित एक भजन गाने की भी इच्छा जताई थी।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने यह जानकारी साझा की हैं। उन्होंने बताया कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को फोन कर केदारनाथ के हालात के बारे में जानकारी ली थी।
इसके साथ ही उन्होंने केदारनाथ में दर्शन करने और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं। उस दौरान उन्होंने केदारनाथ में भगवान शिव को समर्पित एक भजन का कार्यक्रम करने की भी इच्छा प्रकट की थी।