उत्तराखण्ड
कुमाऊं विवि में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र की स्थापना का प्रस्तावः कुलपति प्रो. रावत ने स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक (सांख्यिकी) श्री कल सिंह से की शिष्टाचार भेंट
सीएन, नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक (सांख्यिकी) श्री कल सिंह से नई दिल्ली में भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में संचालित विविध अनुसंधान परियोजनाओं एवं भावी संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने विश्वविद्यालय में एक जनसंख्या अनुसंधान केंद्र की स्थापना का औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्य में जनसंख्या संरचना, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच, प्रवासन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एवं जनसांख्यिकीय बदलावों पर केंद्रित अनुसंधान की महती आवश्यकता है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अपने क्षेत्रीय और शैक्षणिक संसाधनों के बल पर, इस दिशा में एक सशक्त योगदान दे सकता है। श्री कल सिंह ने इस पहल की सराहना की और प्रस्ताव पर मंत्रालय स्तर पर गंभीर विचार-विमर्श का आश्वासन दिया। कुलपति महोदय ने शीघ्र ही इस संदर्भ में एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर मंत्रालय को सौंपे जाने की बात कही। कुलपति प्रो. रावत ने बताया कि प्रस्तावित जनसंख्या अनुसंधान केंद्र विश्वविद्यालय की अकादमिक और अनुसंधान क्षमताओं को विस्तार देगा, साथ ही जननीति निर्माण, डेटा आधारित निर्णय प्रक्रिया, एवं स्थानीय स्वास्थ्य मुद्दों की समझ को भी गहराई प्रदान करेगा। साथ ही यह केंद्र प्रशिक्षण, फील्ड सर्वे, विश्लेषणात्मक अध्ययन और नीति-आधारित सलाह का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है।
