उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग की इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग की इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
सीएन, नैनीताल/देहरादून। बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर नई भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि आयोग ने सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद नियोजक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्रति समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अभिलेखों के साथ जमा करने की तिथि दो मार्च रखी गई है। बताया जा रहा है कि आयोग ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक नियोजक (असिस्टेंट प्लानर) के 05 एवं सहायक वास्तुविद नियोजक (आर्किटेक्ट प्लानर) के 01 पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2023 www.psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी रखी गई है।
शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा
नियाजक के लिए वेतनमान 56100-177500 लेवल 10 है। इसके लिए उम्मीदवार को अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग / अर्बन प्लानिंग / रीजनल प्लानिंग / ट्राफिक एंड ट्रासपोर्ट प्लानिंग / हाउसिंग पीजी डिग्री या एमटेक या समकक्ष होना चाहिए । वहीं सहायक वास्तुविद नियोजक बीआर्क व अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग / अर्बन प्लानिंग / रीजनल प्लानिंग / ट्राफिक एंड ट्रासपोर्ट प्लानिंग / हाउसिंग में पीजी डिग्री या एमटेक होना चाहिए। जबकि आयु सीमा की बात करें तो पदों पर आवेदन करने के लिए 21 से 42 साल है।
ऐसे होगा चयन
आवेदन पत्र अधिक संख्या में प्राप्त होने पर साक्षात्कार परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की छटनी के नजरिए से आयोग द्वारा स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित होने की दशा में स्क्रीनिंग परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर यथासमय प्रसारित किया जायेगा ।
आवेदन की ये है प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन फीस अनारक्षित 176.55 रुपये, उत्तराखंड के एससी एसटी 86.55 रुपये ओबीसी व ईडब्ल्यूएस 176.55 रुपये रखी गई है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटआउट प्रति सहित समस्त शैक्षणिक अर्हता, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपियां 02 मार्च 2023 तक डाक के माध्यम से या अन्य किसी भी माध्यम से आयोग कार्यालय में कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) शाम छह बजे तक जमा कराना आवश्यक है।