उत्तराखण्ड
दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 40 के पार, लू चलने का अनुमान
सीएन, दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे इस मौसम की भयंकर गर्मी ने पिछले सौ वर्षो के रिकार्ड को पीछे छोड दिया है। गर्मी से देश के कई राज्यों को अपनी चपेट मे ले लिया है जिससे लोग पहाड़ो का रूख करने लगे है। मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जाहिर की है कि अगले चार पांच दिनों मे पारा और बढेगा जिससे गर्म हवाओं के चलने की आशंका है। गर्मी बढने के साथ ही लोग इससे बचने के लिये परम्परागत व यात्रिकीय उपाय कर रहे है। फिलहाल वर्षा की कोई सम्भावना नही है। देश के कई हिस्से सूखे की चपेट मे है। पहाडों मे भी तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है। आने वाले दिनों में पहाड़ों में पहाड़ी इलाकों में तापमान और बढने का अनुमान है।