उत्तराखण्ड
22 फरवरी से 20 मार्च के बीच होंगे बोर्ड एग्जाम वाले छात्रों के प्रैक्टिकल
विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की सचिव ने जारी किये निर्देश
सीएन, रामनगर। आगामी 22 फरवरी से 20 मार्च के बीच बोर्ड एग्जाम वाले सभी छात्रों के प्रैक्टिकल होंगे। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने की सचिव डा. नीता तिवारी के निर्देशानुसार वर्ष 2022 की इण्टर प्रयोगात्मक परीक्षा में विद्यालय के जिन शिक्षकों की नियुक्ति प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए की जा रही है उनका विवरण षित करते हुए अपेक्षा की जाती है कि समय से उन्हें परीक्षा केन्द्रों हेतु अवमुक्त कर दें तथा परीक्षकों को परिषद द्वारा पूर्व में प्रेषित निर्देशों, शासनादेशों से अवश्य अवगत करा दें, साथ ही आपका ध्यान निम्न बिन्दुओं पर आकृष्ट करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करने की आशा की जाती है। हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा आन्तरिक मूल्यांकन तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर विभिन्न विषयों के प्रयोगात्मक परीक्षाओं का अंक विभाजन पत्र एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पत्र आपको पूर्व प्रेषित किये जा चुके हैं। इन्हीं मानकों के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न की जानी है। संबंधित अंक विभाजन पत्र तथा प्रयोगात्मक परीक्षा निर्देश पत्र से हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने वाले विषयाध्यापकों को अनिवार्यतः अवगत करा देें।
हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 में विगत वर्ष की भाँति ओएमआर एवार्ड ब्लैक प्रयोग किया जायेगा। प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले प्रपत्रों के मुद्रित होने में यदि एवार्ड ब्लैक के स्थान पर ओएमआर संशोधन होने से छूट गया हो तो उसे ओएमआर पढ़ा जाय। हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 फरवरी 2022 से 20 मार्च 2022 तक आयोजित की जानी है। हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्बन्धित परीक्षार्थियों की विद्यालय स्तर पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं ली जानी है। अभ्यर्थियों को अशा प्रदान करते हुए प्रत्येक विषय के अलग-अलग ईबी-234 एवं ओएमआर शीट सावधानी पूर्वक तैयार कर सभी विषयों की ईबी-234, आईबी-88 एवं ओएमआर पृथक पृथक लिफाफे में सील करने के बाद एक बड़े लिफाफे में सील बन्द कर 25 मार्च 2022 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी। 28 मार्च 2022 तक मुख्य शिक्षा अधिकारी। 31 मार्च 2022 तक परिषद कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित करने के लिए सभी परीक्षकों को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचकर परीक्षा सम्पन्न कराना अनिवार्य होगा। इस तथ्य की जानकारी गम्भीरता पूर्वक अपने विद्यालय के नियुक्त सभी परीक्षकों को करा दी जाय। इण्टर प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित करने के 15 दिन के अन्दर परीक्षकों को केवल ईबी 234 की प्रथम प्रति अनुपस्थिति विदरण, एवं ओएमआर को परिषद् कार्यालय के गोपनीय अनुभाग-06 को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। ईबी- 234 की द्वितीय प्रति ओएमआर प्रतिपर्ण तथा प्रयोगात्मक परीक्षा के प्रपत्र (बीजक, केन्द्र व्यवस्थापक प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्य विवरण तथा परीक्षक द्वारा दिया जाने वाला विवरण) उप प्रधान परीक्षक को भेजेंगे, उपप्रधान परीक्षक अपने सहायकों से प्राप्त ईबी-234 एवं ओएमआर प्रतिपर्ण में परीक्षार्थियों को दिये गये अंको का मिलान सावधानी पूर्वक कर, उनमें यदि कोई संशोधन हो तो उत्तका पूर्ण विवरण प्रपत्र अ पर अंकित कर अपनी आख्या सहित 30 मार्च 2022 तक परिषद् के गोपनीय अनुभाग-06 को उपलब्ध करायेंगे। गतवर्ष कतिपय उपप्रधान परीक्षकों ने समय का ध्यान न रखते हुए प्रयोगात्मक प्रपत्र भेजने में काफी विलम्ब कर दिया था। अतः इस वर्ष प्रपत्र भेजने में परीक्षक निर्धारित तिथि का निश्चित रूप से ध्यान रखें। सभी सहायक परीक्षक अपने पारिश्रमिक व यात्रा भत्ता देयक उपप्रधान परीक्षक को भेजेंगे। इन देयकों में आवश्यक संशोधन के बाद उपप्रधान परीक्षक सभी देयकों को पंजीकृत डाक से (केवल देयक) परिषद कार्यालय के कोष अनुभाग को 1 जून 2022 तक उपलब्ध करायेंगे। उप प्रधान परीक्षक अपने और सहायक परीक्षकों के देयकों को भेजने में समय सीमा का निश्चित रूप से पालन करेंगे तथा उन्हें कोष अनुभाग को ही प्रेषित करेंगे। गोपनीय अनुभाग-06 को देयक कदापि न भेजे जाय।