उत्तराखण्ड
मुस्लिम यूनिवर्सिटी का बयान देने वाले कांग्रेस नेता को बाहर का रास्ता दिखाया
सीएन, देहरादून। मुस्लिम यूनिवर्सिटी का बयान देने वाले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकिल अहमद पर कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। अकिल को पार्टी के सभी पदों से अवमुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अकिल अहमद द्वारा दिए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान देने के बाद सियाली भूचाल आ गया था। वही, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसे चुनाव में हार का कारण भी माना है।
प्रदेश महासचिव मथुरादत्त जोशी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में नोटिस जारी करने के बाद भी अकिल अहमद द्वारा लगातार अनर्गल बयानबाजी की गई। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद अकिल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।