उत्तराखण्ड
आशा वर्कर संगठन की प्रदेश अघ्यक्ष कमला धरने पर बैठी
भाजपा नेता पर कार्रवाई के साथ ही रूका मानदेय का भुगतान करने की मांग उठाई
सीएन, नैनीताल। आशा वर्कर संगठन की प्रदेश अघ्यक्ष कमला कुंजवाल गुरूवार को पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी पर कार्रवाई करने तथा उनके रूके मानदेय का भुगतान की मांग को लेकर सीएमओ कार्यालय में धरने में बैठ गई। कुंजवाल ने कहा है कि उनकी मांग नही मानी गई तो वह धरना जारी रखेंगी। इस बीच कुंजवाल को सीएमओ ने वार्ता के लिए बुलावा भेजा है। मालूम हो कि बीते 14 मई को सीएम के नैनीताल दौरे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी के बीच ज्ञापन देने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर सौंपी। बीते रोज उन्होंने जिलाधिकारी को भी पूर्व मंडल अध्यक्ष पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है जिसके बाद बुधवार को भाजपा नेता भाजपा महिला मोर्चा ने अपर आयुक्त प्रकाश चंद के माध्यम से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के अनुसार आशा वर्कर कमला कुंजवाल अपने महिला अधिकारों का दुरुपयोग कर रही हैं। उन्होंने भाजपा नेता मनोज जोशी के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायत की है जबकि कमला कुंजवाल ने विधायक सरिता आर्य द्वारा मुख्यमंत्री के नैनीताल आगमन की तैयारी बैठक में आकर सरकार के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार किया। भाजपा नेता मनोज जोशी ने इस सम्बंध में कमला कुंजवाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। इधर आज आशा वर्कर संगठन की प्रदेश अघ्यक्ष कमला कुंजवाल गुरूवार को पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी पर कार्रवाई करने तथा उनके रूके मानदेय का भुगतान की मांग को लेकर सीएमओ कार्यालय में धरने में बैठ गई।