उत्तराखण्ड
दहशत पैदा करने वाला गुलदार आखिरकार पकङ में आ गया
सीएन, हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रामपुर, रोङ पंचायत घर के पास हरिपुर कुंवर सिंह गांवों आज सुबह से तीन गांव के लोगों में दहशत पैदा करने वाला गुलदार आखिरकार पकङ में आ गया, कोतवाली पुलिस, वन विभाग व स्थानीय लोग सुबह से ही गुलदार को पकङने के प्रयास में थे। गुलदार के गेंहू के खेत में घुस जाने से लोग परेशान रहे। हरिपुर कुंवर सिंह गांव में आज सुबह के समय गुलदार देखा गया था। गांव के रघुवीर सिंह कुल्याल रेशू के खेत में देखा गया। खेत के पास टहल रहे होमगार्ड कमी रावत पर झपटा मारा। शोर मचाने पर वह खेतों में भाग गया। गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम के सूचना दी। गुलदार गेंंहू के खेतों में छिंप गया। उसी पकङने के लिए ड्रोन कैमरे का भी सहयोग लिया गया। लगातार गुलदार एक जगह से दूसरी जगह मूव करने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था।सूचना के बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ खेतों के किनारे जाल लगाए, लेकिन उनमें सफलता हासिल नहीं हो सकी, वही बहुत मुश्किल के बाद देर शाम वन विभाग ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करते हुए तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया है, जिसे वन विभाग की टीम बाद में जंगल की तरफ छोड़ देगी।