उत्तराखण्ड
दो दिवसीय अखिल भारतीय आम हड़ताल का व्यापक असर
सीएन, हल्द्वानी। यूनियनों का संयुक्त समन्वय, हल्द्वानी के बैनर तले हल्द्वानी की सभी यूनियनों ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशनों द्वारा आहूत 28-29 मार्च की दो दिवसीय अखिल भारतीय आम हड़ताल के पहले दिन हिस्सा लेकर अपने अपने कार्यालयों और संस्थानों में हड़ताल की व बुद्धपार्क में संयुक्त प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया। जिसमें ऐक्टू, बीमा कर्मचारी संघ, बैंक यूनियन ए आई बी ओ ए, उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन, यूनियन बैंक ऑफिसर्स स्टाफ एसोसिएशन,
सनसेरा श्रमिक संगठन, भाकपा (माले), आइसा, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, सीटू, पंजाब बेवल गियर्स वर्कर्स यूनियन, बीएसएनएल कैजुअल एंड कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील भोजनमाता यूनियन, उत्तराखंड निर्माण मजदूर यूनियन, अखिल भारतीय किसान महासभा, परिवर्तनकामी छात्र संगठन आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इधर नैनीताल में भी बैंकों सहित कर्मचारी संगठन देश व्यापी हड़ताल में रहे। नैनीताल में आशा वर्करों ने प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को मांगपत्र भेजा।