उत्तराखण्ड
हरीश रावत के जख्म अभी नहीं भरे
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुऑ विधानसभा सीट से करारी हार के बाद मुस्लिम विश्वविद्यालय वाली खबर से परेशान हैं। पहले खबर छापने वाले अखबार का नाम व मालिक का नाम बताने वालों को 50 हजार रुपए का ईनाम फिर एक लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा के बाद अब सबूत देने पर राजनीति से संन्यास की घोषणा की है। कहा है कि इस गलत खबर को प्रचारित करने की साजिश में भाजपा के साथ ही कांग्रेस के मित्र भी शामिल रहे हैं।
सोशल साइट्स पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा है” चुनाव हारने के बाद काफी समय से सोशल मीडिया में मुझ पर बिना सर-पैर के हमले करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। धामी की धूम पेज में मुझ पर जुटकर प्रहार कर रहे भाजपाई शोहदों के साथ-साथ हमारे एक नेता से जुड़े हुए कुछ लोग भी दनादन मुझ पर गोले दाग रहे हैं, उनको लगता है हरीश रावत को गिराकर मार देने का यही मौका है।