Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोना लगाना एक बड़ा घोटाला, सीबीआई व ईडी करे जांच : यशपाल

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोना लगाना एक बड़ा घोटाला, सीबीआई व ईडी करे जांच : यशपाल
सीएन,देहरादून।
नेता प्रतिप़क्ष श्री यशपाल आर्य ने कहा कि केदारनाथ के गर्भ ग्रह  में सोना लगाने के मामले में कांग्रेस ने नहीं बल्कि हमेशा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और उत्तराखण्ड सरकार ने झूठ बोलकर या गलत तथ्य रखकर भ्रम और संशय की स्थिति पैदा की है। इस मामले में किसी भी निष्कर्ष पर तभी पहुंचा जा सकता है जब सरकार इस मामले की जांच के लिए कथित रुप से गठित जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करे। श्री यशपाल आर्य केदारनाथ गर्भगृह में सोना लगाने के संबंध में सतपाल महाराज के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। महाराज ने अपने बयान में कहा था कि जब दान दाता ने 23 किलो की पर्ची कटवाई तो 228 किलो सोना कैसे गायब हुआ। यशपाल आर्य ने कहा किए  अक्टूबर 2022 में मंदिर के कपाट बंद होने से पहले जब सोना लगा तब प्रेस और मीडिया में व्यापक रुप से प्रचारित किया गया कि 228 किलो सोना लगा है। उस समय सोना लगने की इन खबरों के साथ मंदिर समिति के अध्यक्ष जी का बयान भी लगता था या दिखाया जाता था। यदि 228 किलो सोना लगाने की खबर गलत थी तो मंदिर समिति या सरकार को तुरंत इस खबर का खंडन करना चाहिए था। आर्य ने कहा कि उस समय प्रकाशित खबरों से पता चला था कि मंदिर समिति के अध्यक्ष ने तब केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजकर  कहा था कि इतनी अधिक मात्रा में सोना लगने के बाद केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों को दी जानी चाहिए। श्री आर्य ने कहा कि मंदिर समिति या ग्रह मंत्री को वह पत्र सार्वजनिक करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस मामले में स्वयं मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से घोटाले की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की थी। मामला बढ़ने पर धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने स्वयं धर्मस्व सचिव को सोना लगाने के मामले की जाँच करने को आदेशित किया था। सतपाल महाराज ने 23 जून को ट्वीट कर अपने आदेश की जानकारी सार्वजनिक की थी। महाराज ने इस साल भी फिर कहा था कि सोने के मामले में वे जल्दी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगें। सरकार या महाराज जी को बताना चाहिए कि मंदिर समिति के सदस्यों की जांच की मांग और महाराज जी के जांच के आदेश का क्या हुआ। महाराज को उस उच्च स्तरीय समिति की जांच सार्वजनिक करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा रही रसीद की बात तो रसीद जारी करके मंदिर समिति ने स्वयं पर खुद ही प्रश्न खड़े कर दिए है। उन्होनें कहा किए यह सर्वविदित तथ्य है कि साल 2022 में केदारनाथ जी में सोना कपाट बंद होने से पहले अक्टूबर माह में लगा। साल 2022 में केदारनाथ जी के कपाट 26-27 अक्टूबर को हो गए थे तब तक गर्भ ग्रह में सोना लगने का कार्य पूरा हो गया था। कपाट बंद होने के बाद मंदिर में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है। इस सोने को केदारनाथ मंदिर उत्तराखण्ड पहुंचने के लिए कम्पनी द्वारा जारी टैक्स इनवाइस महालक्ष्मी अम्बा ज्वैलर्स ने जारी किया है वह 6 नवंबर 2022 की है। मंदिर समिति को साफ करना चाहिए कि सोना लगने के बाद बिल जारी क्यों हुआ। जिस रिसीव की बात महाराज जी कर रहे हैं वह 15 फरवरी 2023 की है। मंदिर समिति को बताना चाहिए कि जो सोना परतों के रूप में केदारनाथ जी के मंदिर के गर्भगृह में अक्टूबर 2022 में लग चुका था उसे मंदिर समिति ने किस विधि से 3 महिने बाद तोल कर रिसीव किया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंदिर समिति उत्तराखण्ड सरकार का एक विभाग है जिसमें कोई भी कार्य मंदिर समिति के 1939 के एक्ट और उत्तराखण्ड सरकार की वित्तीय हस्तपुस्तिका के अनुसार करती है। जो इस मामले में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि सरकार या महाराज जी को मंदिर  समिति की उस बैठक के कार्यवृत को जारी करना चाहिए जिसमें समिति द्वारा सर्वसम्मति के साथ सोना दान लेने का निर्णय लिया गया था और उस अधिकारी या कर्मचारियों की समिति का खुलासा करना चाहिए जिसकी देखरेख में सोने को परतों में बदला गया और फिर तांबे के ऊंपर कोटिंग कर लगाया गया। श्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार या समिति ये कह कर अपने हाथ नहीं झाड़ सकती है कि सोने को लाने और लगाने को काम कम्पनी ने किया है इसलिए उसे कुछ भी पता नहीं है। नियमों के अनुसार मंदिर समिति की हर स्तर पर जिम्मेदारी बनती थी जो निहित स्वार्थों के कारण मंदिर समिति ने नहीं निभायी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंदिर समिति द्वारा जारी सरीदों से यह प्रश्न उठता है कि सोना लगने के लगभग 20 दिन बाद कम्पनी ने टैक्स इनवाइस क्यों जारी किया। मंदिर समिति ने सोना लगने के 3 महीने बाद कैसे और किस विधि से लगे हुए सोने को रिसीव किया। रिसीव में सोने की गुणवत्ता जैसे कैरेट आदि का कहीं उल्लेख नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2022 से लेकर अब तक के घटनाक्रम से यह साफ होता है कि केदारनाथ जी के मंदिर के गर्भ ग्रह में सोना लगाना एक बड़ा घोटाला है यह तब तक नहीं खुल सकता जब तक इसकी जांच सीबीआई और ईडी न करे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING