उत्तराखण्ड
आज पर्वतीय जिलों में बारिश व तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट
नैनीताल में लगातार वर्षा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंडी हवाएं चली
सीएन, देहरादून/नैनीताल। मौसम विभाग के अनुसार 24 की शाम या देर रात से मौसम में हल्का बदलाव आएगा व अत्यंत ऊंचे इलाकों को छोड़कर निचले पर्वतीय इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कहीं कहीं हल्की बारिश का मामूली असर रहेगा। मंगलवार को ओलावृष्टि, तेज हवा, आंधी तूफान की आंशका है। सरोवर नगरी में आज भी सुबह से मौसम खराब है। सुबह यहां हुई वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। सोमवार को भी यहां मौसम खराब था। बारिश के चलते यहां ठंड भी काफी बढ़ गई है। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। हालाकि सुबह 10 बजे वर्षा थम गई थी लेकिन ठंडी हवाएं चलती रही। मंगलवार की सुबह से आसमान बादलों से घिरा रहा। यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राज्य के सभी जिलों के लिए मौसम सम्बंधी चेतावनी जारी की गई है। 26 व 27 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मौसम सम्बंधी गतिविधि जब किसी इलाके में होती है तो उस समय खुली जगह पर मौजूद लोग एहतियात बरते व मौसक के उस दौर को गुजरने के बाद ही आगे की यात्रा प्रारंभ करें। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान बारिश से बचने के पर्याप्त इंतजाम की सलाह दी गई है। यहां 29 तक अलग अलग समयावधि में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। 25 से काफी हद तक मौसम साफ रहेगा।