उत्तराखण्ड
आशा फाउंडेशन का कल लगेगा शिविर : आशा
सीएन, नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के तहत कल मनोरा, देवीधुरा, आरूखन में जागरूकता अभियान में रियूजबल पैड्स के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाएंगी। आशा फाउंडेशनकी संस्थापक आशा शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
