उत्तराखण्ड
परिवहन मंत्री दास ने आईएसबीटी रोडवेज बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण
सीएन, देहरादून। सरकार बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को 100 दिनों का विशेष टारगेट अचीव करने को कहा है।इसी के ध्यान में रखते हुए आज राजधानी देहरादून में परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने आईएसबीटी रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। नमंत्री ने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। वही मंत्री के औचक निरीक्षण से अफसरों में हड़कंप दिखा अधिकारियों को मंत्री चंदन राम दास ने 3 दिन के अंदर सभी व्यवस्थाओं को सही करने के आदेश दिए हैं। वही यात्रियों से बात करने और साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी उनके द्वारा लिया गया है आईएसबीटी पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और 3 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।