उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : 13 वें पुलिस महानिदेशक बने दीपम सेठ, गृह सचिव ने जारी किए आदेश
उत्तराखंड : 13 वें पुलिस महानिदेशक बने दीपम सेठ, गृह सचिव ने जारी किए आदेश
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के रूप में अब आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ जिम्मेदारी संभालेंगे। शासन में गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद से ही लगातार उनके पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनाती मिलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी। ऐसे में सोमवार को शासन ने कयासों को सच साबित करते हुए पुलिस महानिदेशक के रूप में दीपम सेठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। वहीं दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दीपम सेठ राज्य के 13 वें पुलिस महानिदेशक होंगे। मालूम हो कि उत्तराखंड पुलिस को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। गृह विभाग ने दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के तौर पर स्थाई तैनाती को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। हालांकि यूपीएससी को सात अधिकारियों के नाम भेजे गए थे जिसमें अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था। लेकिन यूपीएससी ने तीन नाम के पैनल में उनका नाम शामिल नहीं किया ऐसे में उनका पुलिस महानिदेशक पद से दावेदारी खत्म हो गईण् जिसके बाद पैनल में पहले नंबर पर शामिल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को शासन ने पुलिस महानिदेशक के पद पर जिम्मेदारी सौंप दी है। 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के साथ ही केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां में रहे थे। फिलहाल दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति के तौर पर काम देख रहे थे जबकि इससे पहले वह आइटीबीपी में भी एडीजी के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे। दीपम सेठ ने उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देखी है। जबकि उत्तराखंड में भी विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को देखने के बाद दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। दीपम सेठ मूलतः यूपी के रहने वाले है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में हुई है। वे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के कप्तान और राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके है। दीपम सेठ का नाम डीजीपी के पैनल में पूर्व से ही शामिल था। सरकार ने उनका नाम शामिल करते हुए पैनल यूपीएससी को भेजा था। तब वह प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आए थे। ऐसे में सभी जरूरी अर्हताएं पूरी करने वाले अधिकारियों में एडीजी अभिनव कुमार का नंबर आ गया था। अभिनव कुमार ने पिछले साल 30 नवंबर को ही उत्तराखंड के 12 वें डीजीपी कार्यवाहक के रूप में पदभार ग्रहण किया था। लेकिन पिछले दिनों फिर से डीजीपी के चयन के लिए एक पैनल यूपीएससी भेजा गया था। नए पैनल में अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं था। इस पर अभिनव कुमार ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी।