उत्तराखण्ड
विश्वनाथ जगदीशशिला यात्रा 11 मई को देवप्रयाग से शुरू होगी
सीएन, हल्द्वानी। भगवान श्री विश्वनाथ जगदीशशिला यात्रा इस साल 11 मई को देवप्रयाग से शुरू होगी। यात्रा का 30 मई को हल्द्वानी में स्वागत होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा के आयोजन के संबंध में बैठक यात्रा के संयोजक पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की अध्यक्षता में सत्यनारायण मंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गई। बैठक में 11 मई को विशेन पर्वत देवप्रयाग से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा के कार्यक्रम के बारे में श्री नैथानी ने अवगत कराया। उन्होंने बताया की यात्रा 25 मई को गढ़वाल मंडल के ग्वालदम से होकर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में प्रवेश करेगी जो पिथौरागढ़ चंपावत अल्मोड़ा होते 30 मई को हल्द्वानी पहुंचेगी, सत्यनारायण मंदिर मैं रात्रि विश्राम करेगी। 31 मई को प्रातः कालीचौड़ मंदिर गौलापार में दर्शन करते हुए चोरगलिया सितारगंज होते हुए रात्रि विश्राम शक्ति फार्म में करेगी। एक जून को यात्रा किच्छा लालकुआं रुद्रपुर बाजपुर काशीपुर होते हुए रात्रि विश्राम जसपुर में करेगी।