उत्तराखण्ड
राज्य में अगले चार दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट
नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का संभावना
सीएन, देहरादून। कार्यालय संवाददाता राज्य में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। गढ़वाल व कुमाऊं के सभी पर्वतीय जिलों में व कहीं कहीं मैदानी जिलों में तीव्र व भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ साथ भारी बारिश का संभावना है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंहनगर, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार की संभावना है। 25 को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार व गर्जना की संभावना का येलो अलर्ट है। 26 को कुमाऊं क्षेत्र के जिलों व उनसे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जना होने की संभावना है। 27 को भी कुमाऊं व गढ़वाल के कई जिलों में भारी बारिश, तीव्र बौछार का येलो अलर्ट रखा गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 27 के बाद बारिश में कुछ कमी आ सकती है। भारी बारिश के मद्देननजर पहाड़ में लोगों से बारिश की अवधि में पर्याप्त सावधानी बरतने खासकर सड़क मार्ग में भूस्खलन, चट्टान खिसकने, मार्ग अवरुद्ध होने, अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी जारी की गई है।























