उत्तराखण्ड
आप पार्टी के प्रत्याशी हेम आर्य ने अपना जनसंर्पक अभियान किया तेज
-दिल्ली में आप पार्टी के विकास को देखकर आप में शामिल हुए हेम
नैनीताल।
आगामी 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आम पार्टी के प्रत्याशी हेम आर्य ने अपना जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है। गुरूवार को उन्होने मल्लीताल बाजार, सूखाताल, बारापत्थर नारायणनगर, बजून व खुर्पाताल आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। आर्य ने कहा कि अगर जनता ने मुझपर विश्वास किया तो दिल्ली तर्ज पर ही नैनीताल विधानसभा विकास कार्य होगा। कहा कि कांग्रेस और भाजपा सरकार ने नैनीताल की जनता को ढगनें का काम किया है। केवल दोनों पार्टियों ने अपना घर भरने का काम किया है। टिकट के लालच में कांग्रेस और भाजपा के नेता इतना गिर चुके है कि टिकट के लिए पार्टियां बदल रहे है। इस बार जनता समझ गई है कि किसकों वोट डालना और किसको नही डालना है। आज तक न ही कोई विकास कार्य नही किया है। आज भी दूरस्थ गांवों में न तो सड़क, बिजली और पानी की कोई व्यवस्था तक नही है। जो लोग बोल रहे है की हेम आर्य ने पार्टी सही नही चुनी उनको बता दूं आपके दुख में कोई पार्टी नही कोई बड़ा नेता नही बस ये हेम आर्य आगे आएगा। कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम किया है। दोनों ही पार्टियों द्वारा अपनों का ही भला किया है जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंछित है। उन्होने कहा कि इस बार आप पार्टी से उनकी जीत निश्चित है। कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार द्वारा किए गए विकास को देखकर उन्होने आप का दामन थामा है। उन्होने जनता से अपील की है अगर आप पार्टी से विजय होंगे तो नैनीताल में वह चोमुखी विकास करेंगे।