उत्तर प्रदेश
पीएम मोदी ने कल्कि धाम का शिलान्यास किया, बोले-जितने अच्छे काम रह गए हैं उन्हें भी पूरा करेंगे
पीएम मोदी ने कल्कि धाम का शिलान्यास किया, बोले-जितने अच्छे काम रह गए हैं उन्हें भी पूरा करेंगे
सीएन, संभल । पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर हैं। दौर की शुरुआत उन्होंने संभल से की यहां वे कल्कि धाम पहुंचे और मंदिर की शिलान्यास पूजा में शामिल हुए। पूजा में पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और कल्कि धाम के महंत आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। बता दें कि संभल में कल्कि धाम का निर्माण कांग्रेस के निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम करवा रहे हैं। कुछ दिनों पहले दिल्ली में प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात कर शिलान्यास कार्यक्रम का न्योता दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। गौरतलब है कि 2 रोज पहले उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बना रहे हैं मगर कुछ अभागे नेता ऐसे हैं जो अपनों को भी गैर बनाने में जुटे हैं। पीएम मोदी कल्कि धाम शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी की धरती से प्रभु श्रीराम और प्रभु कृष्ण की भूमि से भक्ति और अध्यात्म की एक धारा प्रवाहित हो रही है। आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि संतों की उपस्थिति में कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि संभल जिले की इस धरती का मैं हृदय से स्वागत करता हूं। यहां के लोगों का अभिनंदन देखकर गदगद हूं। उन्होंने कहा कि कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य उन्हें मिला है। विश्वास है कि यह भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा। 18 साल की प्रतीक्षा के बाद यह अवसर आया है। कहा कि कुछ लोग अच्छे कार्य उनके लिए ही छोड़ गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता.जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे।