उत्तर प्रदेश
जज की बातें सुन रेलवे ट्रैक पर बैठ गया दारोगा, कहा-मेरी जांच पर सवाल उठाए
जज की बातें सुन रेलवे ट्रैक पर बैठ गया दारोगा, कहा-मेरी जांच पर सवाल उठाए
सीएन, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दरोगा जान देने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया कि कोर्ट में जज ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया, उन्हें धमकी दी और घंटों तक खड़ा रखा। हालांकि किसी ट्रेन के आने से पहले ही मौके पर इलाके की पुलिस पहुंच गई। और आहत दरोगा को समझा.बुझाकर वापस लाया गया। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरोगा का नाम सचिन कुमार है। वो उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा है, मैं एफआईआर नंबर 684 के मुजरिमों को लेकर मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी के कोर्ट में गया था। पांच मुलजिम थे और 7 बाइकें बरामद हुई थीं। उन्होंने मुझे 5 बजे से 10 बजे तक कोर्ट में खड़ा कर के रखा। हर दस मिनट पर मुझे अपने चेंबर में बुलाते, गाली.गलौज करते और धमकाते। हर बार मुझ पर दबाव बनाते कि इन्हें पकड़ कैसे लिया। मैंने बताया कि 7 बाइक और कार्ड बरामद हैं सबका आपराधिक इतिहास है। मैंने कहा कि इनकी रिमांड होनी है। उन्होंने रिमांड तो की नहीं। उलटे दबाव बनाने लगे और सारी मर्यादाओं को पार कर दिया। उन्होंने मुझे इतना धमकाया कि मैं त्रस्त होकर यहां आया हूं। सचिन कुमार ने आरोप लगाया कि जज ने उनको प्रताड़ित किया है उन्होंने जिन 5 लोगों को कोर्ट में पेश किया था, जज ने उनके बारे में कहा कि इंस्पेक्टर ने उन्हें फर्जी तरीके से पकड़ा है। रेलवे ट्रैक पर सचिन को बचाने चार से पांच पुलिस वाले पहुंचे थे। वीडियो में सचिन को समझाते देखा जा सकता है। वो बार.बार कह रहे हैं कि वो उन्हें काफी देर से खोज रहे थे। अंत में किसी तरह दरोगा को मनाकर रेलवे ट्रैक से वापस लाया गया।
