Connect with us

मौसम

उत्तराखंड में 2 की मौत, 29 जून तक झमाझम बारिश, नैनीताल सहित सात जिलों में अलर्ट जारी

उत्तराखंड में 2 की मौत, 29 जून तक झमाझम बारिश, नैनीताल सहित सात जिलों में अलर्ट जारी
सीएन, नैनीताल।
बारिश का मौसम आते ही देश के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मैदानी इलाकों में पानी भर रहा है तो पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश से चट्टानें खिसकने की खबरें आ रही हैं। उत्तराखंड में भी कुदरत का कोहराम देखने को मिला है। पीटीआई के मुताबिक यहां दो लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन से गिरे मलबे की चपेट में आने से हुई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत उत्तरकाशी जिले के पुरोला में एक खेत में रोपाई करते समय हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड से सटे तराई बेल्ट के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है। जैसी स्थिति बनी थी वैसी ही स्थिति रहेगी। न्यूनतम ताममान में भी कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। वहीं आज 26 जून की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान दक्षिण हिस्से और उत्तराखंड से सटे तराई बेल्ट के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 27 जून को भी प्रदेश के दक्षिण हिस्से इलाकों में मौसम की ज्यादा एक्टिविटी रहेगी। बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 28 जून को हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश हो सकती है जबकि तराई बेल्ट में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई हैं। 29 जून को एक बार फिर से मानसून एक्टिव होते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान दक्षिण हिस्से में भारी बारिश संभावना है, वहीं प्रदेश के बाकी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और पौड़ी जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

More in मौसम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING