मौसम
उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, बरते सावधानी
उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, बरते सावधानी
सीएन, नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने एक बार फिर 5 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। पर्वतीय इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 5 सितंबर तक इन जनपदों में कहीं.कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र दौर होने को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की गई है। वहीं मौसम विभाग ने 5 सितंबर को देहरादून, पौड़ी गढ़वाल जनपदों में भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बरसात की संभावना जताई है। गौरतलब है कि पिछले चार.पांच दिनों से बारिश थमने और तेज धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि हुई है। दिन के समय गर्मी झुलसाने लगी है। प्रदेश में शुक्रवार को भी तेज गर्मी रही। दून समेत कई मैदानी क्षेत्र में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। ऐसे में अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद है। कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बौछार में पड़ सकती है। जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 10 साल बाद अगस्त महीने में सबसे कम बारिश हुई है। पूरे महीने में राज्य में बारिश का आंकड़ा सामान्य से 8 फीसदी कम रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में स्ट्रांग सिस्टम नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई है। उत्तराखंड में इस बार मानसून 5 दिन देरी से आया था। हालांकि प्रि.मानसून में भी खासी बारिश प्रदेश में हुई जबकि कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम रहा।