मौसम
कोबरा ने घर के अंदर परिवार को बनाया बंधक, घंटों सांसें थमी रही
सीएन, कोरबा। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित कोरबा में मौसम का मिज़ाज़ बिगड़ने से हुई बारिश की वजह से एक बार फिर जमीन पर रेंगने वाले सांप दिखने लगे हैं। जिनका सामना इंसानों से अक्सर हो रहा है। ऐसा ही कोरबा के दादरखुर्द के एक घर में हुआ। जहां अचानक कोबरा घर में घुस आया। जिसके घर वालों को ही बंधक बना लिया। दरअसल सांप घर की चौखट के पास फन फैलाए खड़ा था। जिसे देखते ही परिवार के लोग सहम गए और जान बचाने के लिए घर में सामान रखने के लिए बनाए रैक (सीमेंट की अलमारी) पर चढ़ गए। इसी रैक पर डरे-सहमे परिवार घंटों सांसें थामे बैठा रहा। जब पड़ोसियों की मदद से स्नेक रेस्क्यू टीम को घटना की सूचना मिली तो मौका स्थल पर पहुंचकर कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। कोबरा के रेस्क्यू के बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली। बता दें कि सरस्वती यादव का परिवार कहीं बाहर से मजदूरी के लिए कोरबा आया हुआ था। जिन्होंने सुबह ही किराये का मकान लिया था पर उन्हें क्या मालूम था सुबह जिस घर को उन्होंने अपना आशियाना बनाया है, वहां कोबरा आ जाएगा। लेकिन ऐसा हो गया जब शाम को मौसम में आये बदलाव की वजह से तेज आंधी और बिजली की चमक के साथ बारिश हुई तो बारिश तो कुछ समय में शांत हो गयी लेकिन बारिश रुकने के कुछ देर बाद ही सरस्वती यादव द्वारा लिए गए किराए के मकान में जब वे लोग खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे तब अचानक कोबरा सांप घुस आया और घर की चौखट पर फन फैलाए बैठ गया।