मौसम
धामी हरिद्वार हुए रवाना, 17 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बरसात, पूर्वानुमान जारी
धामी हरिद्वार हुए रवाना, 17 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बरसात, पूर्वानुमान जारी
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने 12 बजे से लेकर 3:00 बजे तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा चंपावत जनपद के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ तेज से अति तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान निचाई वाले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण राजमार्ग बाधित हो सकता है उन्होंने लोगों से नदी नालों के समीप रहने वाले तथा बस्तियों में रहने वाले लोगों को सचेत रहने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने कोटद्वार में 112.5, बाजपुर में 65, भगवानपुर में 42, काशीपुर में 33, गूलरभोज में 29, देवप्रयाग में 19 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है। उधर उत्तराखंड में खराब होते मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक टिहरी, देहरादून, पौडी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात तथा तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त करते हुए लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की भी अपील की है। मौसम विभाग ने 13 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक इन जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा गरज आकाशीय बिजली तथा अति तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त करते हुए संवेदनशील इलाकों में कहीं कही हल्के से मध्यम भूस्खलन. चट्टान गिरने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध होने तथा निचले इलाकों में जलभराव की संभावना से भी नहीं इंकार किया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के तहत भी राज्य में भारी बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की भी अपील की है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज और अति तेज बरसात होने के साथ-साथ कहीं गई भारी से बहुत भारी बरसात भी हो सकती है। इसलिए इन जनपदों में बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।