मौसम
चमोली में एवलांच की चेतावनी, सात जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश का येलो अलर्ट
चमोली में एवलांच की चेतावनी, सात जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश का येलो अलर्ट
सीएन, देहरादून/नैनीताल। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तराखंड के उत्तराखंड के सात जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात भी हो सकता है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जना के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं डीजीआरआई चंडीगढ़ ने चमोली में फिर से एवलांच की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने ओली व चमोली के बर्फ वाले इलाकों में आवागमन पर रोक लगाने की सिफारिश की है। इसके बाद होली के दौरान 9 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर और भी बढ़ गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएँ हो सकती हैं। पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। इसके चलते उत्तर से चलने वाली तेज हवाओं के कारण मौसम सर्द हो गया है। इस कारण कई जगह लोगाें को फिर से रजाइयां निकालने की जरूरत पड़ गई है। इस सप्ताह के अंत तक तापमान में इजाफा होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 6 से 9 मार्च के बीच सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा। 8 और 9 मार्च को बादल छाने की भी संभावना है। 9 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार है। आज भी मौसम विभाग ने उत्तर पाकिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भूस्खलन और मिट्टी धंसने की आशंका बनी हुई है। इससे यहां से आने वाली सर्द हवाओं से उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। उत्तराखंड में पिछले दो दिन में बारिश के बाद रविवार और सोमवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि आंशिक बादल आते जाते रहे। सोमवार को भी सुबह के समय धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। शाम के समय आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई। नैनीताल व देहरादून में देर रात गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिलों में कहीं.कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जनपदों में मौसम साफ रहेगा और चटक धूप खिलने से तापमान में इजाफा भी हो सकता है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। 5 मार्च से प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।। उधर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन चंडीगढ़ की ओर से चमोली जिले में अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है।
