मौसम
हिमाचल में फटा बादल, कई गाड़ियां बही, उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल में फटा बादल, कई गाड़ियां बही, उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
सीएन, देहरादून/शिमला। भारी बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। किन्नौर की सांगला घाटी में बाल फटने से दर्जनों गाड़ियां बह गई हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग ने जनपद स्तरीय मौसम के पूर्वानुमान अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि कल भी अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।किन्नौर में बादल फटने के कारण तेज बहाव से पानी बह रहा है। कई जगहों पर निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तेज बहाव के चलते दर्जनों गाड़ियां भी बह गई हैं और कई अन्य संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, किन्नौर की सांगला घाटी में बाल फटने से दर्जनों गाड़ियां बह गई हैं। हालांकि, किसी की जान नहीं गई है और लोग सुरक्षित हैं। कई जिलों में अभी भी ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी है क्योंकि इन जिलों में भारी बारिश हो रही है। यह मामला गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे का है। सांगला के कामरू गांव में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ आ गई। बारिश का पानी और मलबा पहाड़ से बहकर तेजी से नीचे आया और रास्ते में मिली कई गाड़ियों को बहा ले गया। इस मलबे की वजह से सेब समेत कई अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। लोग दहशत के साए में जी रहे हैं कि उनका क्या होगा। कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश जारी है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने जनपद स्तरीय मौसम के पूर्वानुमान अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि कल भी अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। दरअसल उत्तराखंड में पिछले महीने से सामान्य से 52 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 5 से 12 जुलाई के बीच सामान्य से भी ज्यादा बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के बीच अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आगे भी इसी तरह की बारिश जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आज उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि शुक्रवार यानी कल को अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।